भारत-चीन विवादः इकबाल अंसारी बोले- PM मोदी के साथ देश का हर हिंदू-मुसलमान

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 06:37 PM (IST)

अयोध्याः भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण हालात पर सोमवार को बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। अंसारी ने कहा कि चीन के कुछ साथियों का मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि आज देश का हिंदू और मुसलमान पीएम मोदी के साथ खड़ा है। वहीं भारत के साथ तन मन धन से प्रधानमंत्री के हर फैसले का देशवासी समर्थन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि चीन को हम चीनी बनाकर चाय में पी लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सक्षम है चीन की गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे सकता हैं और मोदी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री चीन की गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दें। इकबाल अंसारी कहते हैं कि भारत आजतक कभी किसी के सामने नहीं डरा, भारत के लोगों ने अंग्रेजों को भगाया, अब तो चीन को भी हम खदेड़ देंगे।

बता दें कि 15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई। चीन की इस हरकत के बाद से पूरे देश में चीन के प्रति भारी आक्रोश है, जो सड़कों पर देखने को मिला। 


 

Tamanna Bhardwaj