देशभर में सवर्णों का भारत बंद, UP के संभल और मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 10:36 AM (IST)

लखनऊः एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन खत्म करने व इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लागू करने की मांग को लेेकर देश के विभिन्न तबकों ने गुरुवार को भारत बंद का अह्वान किया है। इसके मद्देनजर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के संभल और मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यूपी के कई शहरों में बाजार बंद हैं। शहर के कई चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 

बता दें कि ये पूरा विवाद उस एक्ट को लेकर है जिसमें मोदी सरकार ने संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था। अब सवर्ण और ओबीसी समाज सरकार के फैसले के खिलाफ खड़ा हो गया है और विरोध बीजेपी कांग्रेस दोनों का हो रहा है। इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि 2019 की शुरूआत के साथ ही लोकसभा चुनावों का भी आगाज हो जाएगा और इससे कुछ महीने पहले ऐसे विरोध होना बीजेपी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
 

Deepika Rajput