नोएडा में दिखा भारत बंद का असर, संगठनों ने नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 06:01 PM (IST)

नोएडाः देश भर में मंगलवार को भारत बंद का आवाहन किया गया है, जिसको लेकर पूरे देश मे सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए। वहीं भारत बंद का असर नोएडा में भी देखने को मिला।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अलग-अलग संगठनों आरक्षण हटाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी संगठनों ने आरक्षण हटाओ के बैनर ओर पोस्टर को लेकर सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यलय पर भीड़ को देखते हुए थाना सेक्टर-20 के साथ-साथ समवर्ती थानों का भारी पुलिस बल कार्यलय पर तैनात किया गया।

संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि देश से जातिगत आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू करके के लिए ज्ञापन सौंपा गया हैं। इस प्रदर्शन में लगभग सैकड़ों लोग मौजूद रहें। लोगों का कहना है कि वैश्य व अन्य जातियों में भी बड़ी संख्या में लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं। इसलिए वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए या आरक्षण का आधार आर्थिक किया जाए। तभी एक देश एक कानून और सबका साथ ओर सबका विकास सभ्भव हो सकेगा।


 

Tamanna Bhardwaj