दुबई में भारत- पाकिस्तान का मैच कल, नाराज छात्रों ने फूका BCCI का पुतला, कहा- रगों में अभी भी गर्म सिंदूर दौड़ रहा....

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:40 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में नजर आएगी। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर विरोध भी जारी है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसे में भारत को पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार का खेल नहीं खेलना चाहिए। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 पर बीसीसीआई का छात्रों ने पुतला फूंका। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है। विरोध कर रहे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम में हुए 26 लोगों के मौत का गुस्सा अभी भी बरकरार है। हमारी रगों में अभी भी गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। नाराज छात्रों ने बीसीसीआई का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया।

भारत पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने सामने
आप को बता दें कि एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई टीम को 9 विकेट से हराया है तो पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान टीम के खिलाफ 93 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। दोनों टीमें इस एशिया कप में नई पीढ़ी के सितारों के साथ मैदान में उतरेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुक़ाबले देखने को मिले है लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर दबदबा बनाए रखा है। यह दोनों टीमें इस साल चैंपियन ट्रॉफ़ी के बाद फिर से आमने-सामने होगी। दोनों टीमों की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी दर्ज करने के ऊपर रहेगी। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर अपना दबदबा कायम रखते हुए 7 मैच जीते हैं।

 इन पर रहेंगी नजरें
अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में दिखाया था कि वह किस कदर की आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। अभिषेक के आने से भारतीय टीम के प्रदर्शन में और भी अधिक सुधार आया है। वह टीम के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के नए तूफानी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस पर भी नजरें होंगी। शुरुआती कुछ मैचों में ही उन्होंने दिखाया है कि वह बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं। बतौर विकेटकीपर भी वह टीम के लिए अहम योगदान देते दिखे हैं।

मौसम और पिच रिपोटर्
एशिया कप का यह हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है  इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है। कुल मिलाकर एक टी20 मैच के लिए अच्छा वातावरण है। इस मैदान पर अभी तक खेले गए मैचों में पिच काफी संतुलित नजर आई है। स्पिनर्स ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच इसी मैदान पर खेला है, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे। पाकिस्तान टीम ने भी ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई मैदान पर ही खेला है। दोनों टीमों को पिच और मैदान के बारे में पर्याप्त जानकारी है। भारतीय टीम ने चैंपियन ट्रॉफ़ी में भी अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले थे जिससे टीम को इस मैच में फायदा मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static