लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानिए हाईटेक खूबियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 11:41 AM (IST)

लखनऊ: पटरियों पर रेलवे के समानांतर निजी क्षेत्र की ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने 100 दिन के एक्शन प्लान में देश की 2 प्रीमियम ट्रेनों को निजी क्षेत्र की मदद से दौड़ाने की योजना बना ली है। इसमें पहली ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन दक्षिण भारत में चल सकती है।

लखनऊ पहुंची तेजस एक्सप्रेस को निजी क्षेत्र की मदद से चलाया जाएगा। शुरूआत में इस ट्रेन की टिकटिंग, बोर्डिंग और खानपान की जिम्मेदारी रेलवे की संस्था भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम की होगी जिसे बाद में एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट के जरिए ऊंची बोली लगाने वाली निजी कंपनी को सौंपा जाएगा।

Anil Kapoor