India Vs Srilanka: वनडे के बाद अब T-20 सीरीज की तैयारी, प्रयागराज के युवा क्रिकेटरों में खासा उत्साह

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 02:31 PM (IST)

प्रयागराज: नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आज से कोलंबो में शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज में भी जीत की प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों से सजी टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन वह आखिरी मैच हार गई थी। इसके बावजूद भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।


प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों  को नए कप्तान शिखर धवन की टीम से काफी उम्मीदें हैं। युवाओं का कहना है कि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और चहर अपना दम दिखाएंगे जबकि बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भारत की राह को आसान करेंगे।


प्रयागराज के युवा क्रिकेटर और तेज गेंदबाज उत्सव द्विवेदी का कहना है की भुवनेश्वर कुमार T-20 में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे क्योंकि उनकी स्विंग गेंदबाजी श्रीलंका बल्लेबाजों को परेशान करेगी। वहीं अपने शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे और टीम इंडिया तीन मैचों की श्रृंखला आसानी से अपने नाम करेगी।


हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रज़ा ने प्रयागराज के युवा क्रिकेटरों से खासबातचीत की। रजा के अनुसार श्रीलंका टीम पूरी युवाओं से भरी हुई है। श्रीलंकन प्लेयर्स में टैलेंट तो है लेकिन एक्सपीरियंस की कमी है, जिसके चलते टीम इंडिया श्रीलंका को आसानी से शिकस्त दे सकती है। हालांकि टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर नहीं आए हुए हैं उसके बावजूद भी टीम इंडिया ने वनडे सीरीज अपने नाम की है। 3 T-20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा 4 अगस्त से इंग्लैंड का है।

 

 

 

 

Content Writer

Umakant yadav