अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सौहाद्र चाहता है भारत: राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 12:49 AM (IST)

Kanpur News: चीन के साथ रिश्तों में सुधार की प्रक्रिया को सकारात्मक कदम बताते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सौहाद्रपूर्ण संबंध रखने का पक्षधर है।

चीन समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत मधुर संबंध चाहता है
कानपुर के संक्षिप्त दौरे पर आये सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत मधुर संबंध चाहता है। चीन के साथ पिछले कुछ समय से कूटनीतिक और सेना के साथ संबंधों में सुधार के प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें आशातीत सफलता प्राप्त हुयी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति बनी हुयी है। हाल ही में कुछ छिटपुट आतंकवादी घटनाओं को छोड़ कर घाटी में हालात सामान्य हुये हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकी घटनाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है और दहशतगर्दो को मार गिराया है।

इससे पहले रक्षा मंत्री फील्ड गन फैक्ट्री का दौरा किया। इस अवसर पर सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान व विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डा समीर वी कामत मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static