भारतीय सेना ने बढ़ाया देश का सम्मान, यूपी सरकार देगी आर्थिक सहयोगः CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की अध्यक्षता में मंगलवार शास्त्री भवन में ‘सिविल सैन्य संपर्क सम्मेलन-2018’ का आयोजन किया गया। लखनऊ में आयोजित इस सम्मेलन में उत्तर भारत के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेन्ट जनरल हरीश ठुकराल ने भी शिरकत की। जिन्हें सीएम योगी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी सम्मान व उपलब्धियां हासिल की हैं। राज्य सरकार सेना से संबंधित प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान निकालने के लिए तत्पर है। संवाद, समस्याओं के समाधान का सबसे अच्छा माध्यम है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को भारतीय सेना पर गौरव की अनुभूति होती है। अपने शौर्य और पराक्रम से भारतीय सेना ने देश ही नहीं, दुनिया में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। हम सभी की जवाबदेही मातृभूमि के प्रति है। इसलिए पारस्परिक समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

बताते चले कि इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 01 जनवरी, 1986 से पूर्व के अशोक चक्र श्रृंखला के विजेताओं तथा अन्य वीरता पुरस्कार विजेताओं को आर्थिक सहयोग दिए जाने की भी घोषणा की। वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं को दिए जाने वाले वित्तीय पुरस्कार एवं वार्षिकी में भी वृद्धि का निर्णय भी लिया है। 

Punjab Kesari