खाड़ी देशों की सब्जी मार्केट में भारतीय किसानों ने मारी बाजी, पूर्वांचल की मटर का रहा जलवा

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 04:33 PM (IST)

वाराणसीः देश भर में केंद्र सरकार के किसान बिल को लेकर भले ही हो-हल्ला मचा हो मगर खाड़ी देशों की सब्जी मार्केट में पाकिस्तान के कब्जा होने के बावजूद भारतीय किसानों ने बाजी मार ली है। इसके साथ ही भारतीय किसानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जहां खाड़ी सब्जी मार्केट में पूर्वांचल की मटर का जलवा रहा।

गौरतलब है कि केंद्र और यूपी सरकार मिलकर किसानों के बेहतरी के लिए कई योजनाएं लाई है। इन योजनाओं को कोरोना के बावजूद जिला प्रशासन ने किसानों तक पहुंचाया और वाराणसी से सटे आसपास के शहर या फिर पूरे पूर्वांचल के किसानों ने अपने मुख्य उत्पादन को गल्फ कंट्री में एक्सपोर्ट करना शुरू किया। केंद्र व राज्य सरकार की ये योजनाएं रंग लाई और खाड़ी देशों में मटर की डिमांड बढ़ गई है। बता दें खाड़ी देशों की सब्जी मार्केट में पहले से पाकिस्तान का कब्जा रहा है।

बता दें कि वाराणसी जिला प्रशासन ने किसानों का सबसे पहले मिर्च और लंगड़ा आम खाड़ी देश भेजा और फिर बाद में बैंगन भेजा। लेकिन मटर व किसानों की मेहनत ने अपना कमाल दिखाया और गल्फ कंट्रीज दुबई, शारजाह में यहां के मटर की डिमांड खासी बढ़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static