चित्रकूट में इंडियन ओवरसीज बैंक का फील्ड अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 07:30 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने इंडियन ओवरसीज बैंक के फील्ड आफिसर को आज किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार टिटीहरा गांव निवासी किसान मानसिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रार्थना पत्र दिया था। क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए उससे लगातार पांच हजार रुपये की मांग की जा रही थी। मानसिंह ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ से कर दी थी।

संगठन की चार सदस्यीय टीम ने घेराबंदी करके किसान को पांच हजार रुपये रंग लगे हुए नोट लेकर भेजा जिसको इंडियन ओवरसीज बैंक के फील्ड आफिसर राहुल प्रकाश राम ने ले लिया। इसके पांच मिनट बाद टीम किसान को लेकर राहुल राम के पास गई और उसको नोटों के साथ धर दबोचा।