फेसबुक से शुरु हुआ प्‍यार चढ़ा परवान, इंडोनेशिया से अमेठी चली आई युवती

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 12:14 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती के चलते इंडोनेशियाई युवती टूरिस्ट वीजा पर अपने दोस्त से मिलने अमेठी चली आई। हैरानी की बात तो यह है कि अमेठी जिला प्रशासन को विदेशी युवती के यहां होने की कोई खबर ही नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक, अमेठी के बेनीपुर गांव का रहने वाला संजीव कुमार फोटोग्राफी का काम करता है। संजीव ने करीब एक साल पहले फेसबुक पर सागर दीवाना नाम से आईडी बनाई, जिसके बाद इंडोनेशिया में रहने वाली सीती दहलीना से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई कि दहलीना 18 अप्रैल को टूरिस्ट वीजा पर इंडोनेशिया से दिल्ली पहुंची।

दिल्ली से संजीव उसे बस से अमेठी लेकर पहुंचा। करीब 22 दिन से दहलीना संजीव और उनके परिवार के साथ उनके घर पर ही रह थी। वहीं अचानक उसकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद संजीव उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचा। इलाज करने के लिए जब डॉक्टर ने उससे बीमारी पूछी तो उसकी भाषा वो समझ नहीं पाए, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद यह सारा मामला सार्वजनिक हुआ।

Deepika Rajput