Corona update: संक्रमण मुख्त हो चुके बरेली में फिर बढ़ी समस्या, एक युवक की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 06:34 PM (IST)

बरेली: कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में अपना पैर पूरी तरह से पसार लिया है। पिछले दिनों कोरोना से मुक्त हो चुके बरेली जिले में सोमवार को आई बुरी खबर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में आज फिर एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
PunjabKesari
इलाके को किया गया सील
बता दें कि शहर के हजियापुर निवासी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने पर सैंपल लिया गया था जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एहतियातन संक्रमित व्यक्ति के घर के साथ-साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके में और भी कोरोना मरीज होने की आशंका जताई है।

गौरतलब हो कि इससे पहले जिले का रहने वाला एक युवक संक्रमित पाया गया था। वह नोएडा की सीज फायर कंपनी में काम करता था। इसके बाद युवक के परिवार के पांच अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया गया था, जिसके बाद युवक समेत परिवार के सभी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static