निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त: भड़काऊ SMS, पोस्ट शेयर करने पर जाना होगा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 12:50 PM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए आपत्तिजनक सन्देश, फोटो या वीडियो शेयर करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने जिले के एसपी और एसएसपी को हिदायत है कि अगले 1 महीने निकाय चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी सभी संदेशों की निगरानी की जाए। साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद अगर ऐसे किसी मैसेज या फोटो से चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित हुई या कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की नौबत आई तो सन्देश या फोटो डालने वाले की खैर नहीं। जिले के पुलिस मीडिया सेल ऐसे सन्देश या फोटो  डालने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।