डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के जरिए भारत में आएगा बदलाव : प्रसाद

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 09:23 PM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया के जरिए भारत में बदलाव आएगा। प्रसाद ने यहां डिजिटल इंडिया पर एक कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया भारत में बदलाव लाने के प्रमुख कार्यक्रम हैं।  

उन्होंने कहा कि 125 करोड की आबादी वाले देश में 105 करोड लोगों के पास मोबाइल फोन हैं। कुल 107 करोड लोगों के पास आधार कार्ड है। लगभग 50 करोड लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये सब बदलाव का कारक बनेंगे।  प्रसाद ने कहा कि जब उन्होंने इलेक्ट्रानिक विभाग का प्रभार संभाला था, तब देश में मात्र एक मोबाइल निर्माण कंपनी थी। सरकारी प्रयासों से अब 40 फैक्टरियों में मोबाइल बनाये जा रहे हैं। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें