योगी सरकार की पहल: गोरखपुर में 50 एकड़ में स्‍थापित होगा ''प्‍लास्टिक पार्क''

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 10:12 AM (IST)

गोरखपुरः केंद्र सरकार ने गोरखपुर में ''प्‍लास्टिक पार्क'' स्‍थापित करने में रुचि दिखाई है जो राज्‍य में ऐसा दूसरा पार्क होगा। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सीईओ संजीव रंजन ने मंगलवार को कहा, ''केंद्र सरकार यहां एक प्‍लास्टिक पार्क स्‍थापित करने में रूचि रखती है और गोरखपुर में इसे स्‍थापित करने के लिए हमारे पास पर्याप्‍त संसाधन हैं। हमने प्रस्‍ताव भेज दिया है और केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगे।'' 

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर में 50 एकड़ में प्‍लास्टिक पार्क स्‍थापित करना सरकार की योजना है। विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट के बाद इसकी लागत तय की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पार्क स्‍थापित होने से गोरखपुर में निवेश होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले यह पार्क कानपुर और औरैया में स्‍थापित किया जाने वाला था, लेकिन दोनों जिलों के बीच कम दूरी को देखते हुए गोरखपुर में पार्क स्‍थापित करने का फैसला किया जा रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj