संतान प्राप्ति के लिए करवाई झाड़-फूंक, तांत्रिक ने पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 02:45 PM (IST)

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में झाड़-फूंक के दौरान एक तांत्रिक ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) नवनीत नायक ने बताया कि पुवाया थाना क्षेत्र के कम्हरा गांव में रहने वाले सर्वेश की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी। उसने अपने तांत्रिक भाई दुर्वेश के माध्यम से तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि दुर्वेश ने 24 फरवरी को तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की। इस दौरान उसने सर्वेश की पत्नी शारदा देवी (33) को गर्म चिमटे से जगह-जगह दागा।

नायक ने बताया कि 27 फरवरी को तंत्र क्रिया के बाद गंभीर रुप से घायल महिला को पुवायां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने तांत्रिक समेत 5 लोगों के विरुद्ध पीड़िता को गर्म चिमटे से दागने तथा पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Content Writer

Anil Kapoor