हाथरस: पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे AAP सांसद संजय सिंह और विधायक राखी बिड़ला पर फेंकी गई स्याही

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 03:42 PM (IST)

हाथरस: हाथरस गैंगरेप को लेकर सियासत पूरी तरह चरम पर है। यहां पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे आप सांसद संजय सिंह और विधायक राखी बिड़ला पर स्याही फेंकी गई है। आरोपी दीपक शर्मा को पकड़ लिया गया है। बता दें कि जिस दौरान संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई उस समय वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन युवक को रोकने में उसने कोई तत्परता नहीं दिखाई। आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि ये सब पुलिस करा रही है। 



संजय सिंह ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच की बात सिर्फ मुंहजबानी दिया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि अभी तक जांच का आदेश सीबीआई को सौंपा नहीं गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट की बात की जा रही है। गुडिय़ा के डाइंग डिक्लरेशन की बात नहीं की जा रही है। जवाहर लाल नेहरू के जिस डॉक्टर ने मेडिकल किया है उसकी जांच रिपोर्ट में गुडिय़ा के रेप की पुणिट होती है। अगर मेडिकल रिपोर्ट कह रही है रेप हुआ है, गुडिया कह रही है उसके साथ दरिंदगी हुई है। तो उसके बावजूद अगर योगी सरकार बेशर्मी के साथ उन दरिंदों को बचाने पर लगी है तो इसका मतलब साफ है बेटी बचाओ का नारा देने वाले, अपने आप को चौकीदार कहने वाले, एंटी रोमियो बनाकर बेटियों की सुरक्षा का दावा करने वाले ये लोग चिन्मयानंद के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं, कुलदीप सेंगर के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं। ये लोग इन दरिंदों के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं। 

Ajay kumar