इंसानियत शर्मसार: बागपत में 9 साल की मासूम पर दरिंदगी, विरोध करने पर आरोपी ने दांतों से काटा; FIR दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:29 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 9 साल की एक मासूम बच्ची के साथ 35 वर्षीय शाहरुख नामक शख्स ने दरिंदगी की। आरोपी ने बच्ची से पहले अश्लील हरकत की और जब मासूम ने विरोध किया तो उसके चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर दांतों से काट डाला।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई। बच्ची अपनी दादी के कहने पर घर से थोड़ी दूरी पर स्थित दुकान से अंडे लेने गई थी। रास्ते में शाहरुख उसे बहलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ गंदी हरकतें की और जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे काट दिया।
बच्ची ने घर पहुंचकर दी जानकारी
मासूम बच्ची किसी तरह वहां से भागकर रोती-बिलखती घर पहुंची। अपनी दादी को पूरी घटना बताई, जिससे परिवार के लोग स्तब्ध रह गए।
पुलिस कार्रवाई और इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
साम्प्रदायिक प्रतिक्रिया
बताया जा रहा है कि आरोपी समुदाय विशेष का है, जिससे मामले ने साम्प्रदायिक रंग भी ले लिया। हिंदू संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। हिंदू संगठन के नेता आलोक शास्त्री ने कहा कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं है, बल्कि जिहादी सोच का घिनौना चेहरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मासूम के साथ हुई इस दरिंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

