Murder News: बिजनौर में मासूम की गला दबाकर की हत्या, गन्ने के खेत से शव बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 06:58 PM (IST)

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में 24 घंटे पूर्व गायब हुई 4 वर्षीय मासूम बच्ची की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद बच्ची के शव को गठिया में बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव की शिनाख्त की और सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मासूम बच्ची की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि जिले के थाना नहटौर क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना वारदात सामने आई है, यहां 4 वर्षीय मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गठिया में बांधकर गन्ने खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। जनपद में एक सप्ताह में लगभग 5 हत्या हो चुकी है और अज्ञात बदमाश पुलिस को चुनौती देकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने बच्ची के शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static