गोरखपुर ट्रेजडी: CM योगी को सौंपी जांच रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ जल्द एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 09:57 AM (IST)

गोरखपुर(अनिल सैनी): गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। जानकारी के अनुसार मामले में मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री जल्द ही एक्शन लेने जा रहे हैं। इसके तहत मामले में दोषी पाए गए आधा दर्जन अधिकारियों पर गाज गिरेगी।

जिला प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव स्तर पर एक्शन होना है। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दायरे में प्रमुख सचिव अनीता भटनागर भी हैं। पता चला है कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीएम योगी ने मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज होगी।

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों इंसेफ्लाइटिस और एनआईसीयू वॉर्ड में कई बच्चों की मौत हो गई थी। मामले में आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के आरोप लगे थे, जिससे यूपी सरकार ने साफ इंकार किया था।

हालांकि सरकार ने आॅक्सीजन की सप्लाई में भ्रष्टाचार की जांच करने और पूरे मामले को साफ करने के लिए मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति बिठा दी थी। वहीं मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित कई डॉक्टरों पर गाज गिर चुकी है।