UP के अस्पताल में घोर लापरवाही, मोर्चरी में महिला के शव को कीड़ों ने खाया, आंख-कान कुतरे मिले, बॉडी पर चल रहे थे कॉकरोच; 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:58 PM (IST)

Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखे गए 26 वर्षीय महिला के शव को कीड़ों द्वारा खाए जाने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच कराने और शव के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गुरुसराय इलाके के सर्वो गांव की रहने वाली क्रांति देवी ने 28 नवंबर को अपने मायके में रहने के दौरान अपने पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर जहर खा लिया था। 

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके भाई सक्षम पटेल ने कहा कि उसने एक दिन पहले ही शव को शवगृह के ‘डीप फ्रीजर' में रखने के लिए भुगतान किया था। उसने आरोप लगाया कि जब वह रविवार को शव लेने आया तो उसने पाया कि कीड़ों ने मृतका के आंख और कान को थोड़ा खा लिया था, जिसे देखकर उसने हंगामा किया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सचिन माहौर ने परिवार को जांच कराने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि शव की जांच में महिला की आंखों और कानों के पास काटने के निशान पाए गए। उन्होंने कहा कि एक शवगृह कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है, अन्य को निलंबित कर दिया गया है और तीसरे आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डॉ माहौर ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है और शवगृह में अधिक संवेदनशीलता तथा उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : UP में गुरुद्वारे के बाहर फेंका मांस का टुकड़ा, बंद मिले कॉलोनी के कैमरे, माहौल खराब करने की पूरी साजिश; 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग 

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार सुबह एक गुरुद्वारे के सामने मांस जैसे अवशेष मिलने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह और क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.... पढ़ें पूरी खबर.... 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static