मुकदमे से नाम हटाने को लेकर मांगी रिश्वत, 4 दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 01:38 PM (IST)

गोरखपुर: अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर वर्दी पर सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक केस में नाम निकालने के लिए गोरखपुर पुलिस ने दो बार युवक से रिश्वत ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की।

बता दें कि पिपराईच थाने में दर्ज मुकदमे में विवेचना के दौरान दरोगा पंकज कुमार ने अभियुक्त को बचाने के लिए घूस की मांग की थी। इस दौरान सिपाही आशीष मौर्य, सोनू सिंह और अमन सिंह के द्वारा भी भूमिका अदा की गई थी। आरोप है कि इन लोगों ने दो बार में पैसा वसूल कर विवेचक को दिया और बचा हुआ रुपया अपने पास ही रखा।  मामले में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी ने बताया मामले की जानकारी होते ही 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है।  चार दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh