इंस्पेक्टर को महिला आरक्षियों से अभद्रता करना पड़ा भारी, SP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 03:39 PM (IST)

बागपत: जिले के थाना खेकड़ा की कुछ महिला आरक्षियों से अभद्रता के मामले में बागपत पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार त्यागी को निलबिंत कर दिया है । पुलिस अधीक्षक नीरज जादोन ने बुधवार को बताया कि खेकड़ा थाने की कुछ महिला आरक्षियों ने 11 दिसम्बर को उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार त्यागी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाये थे । उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (खेकड़ा) से जांच करायी गयी और 13 दिसंबर को प्राप्त जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित हुए ।

एसपी ने बताया कि आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निरीक्षक देवेन्द्र कुमार त्यागी को निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है तथा इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (लाइन) प्रीता की अध्यक्षता वाली आंतरिक शिकायत समिति को नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो, विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh