दरोगा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा बैग पीड़ित को लौटाया

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 05:14 PM (IST)

बुलंदशहरः यूपी पुलिस की छवि नकारात्मक बनकर रह गई है। ऐसे में UP  पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। एक युवक का 3 लाख रूपयों से भरा बैग गिर गया था। चौकी इंचार्ज के हाथ में बैग आया तो उन्होंने युवक की तलाश कर उसे बैग लौटा दिया।

बता दें कि दरोगा को इस कार्य के लिए खुद SSP  ने 10 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। दरअसल हुआ यह कि चौकी इंचार्ज को यह खबर मिली की भट्टा पर काम कर रहे कुछ मजदूरों को पैसों से भरा बैग मिला है। उस बैग को चौकी इंचार्ज ने अपने कब्जे में ले लिया और 3 लाख रूपयों से भरा  बैग उसके मालिक को वापस कर दिया।

SSP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना ककोड़ के रहने वाले डोरीलाल यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। बेटी की शादी के लिए वह गहने खरीदने बाजार आए थे जहां पर पैसों का बैग उनसे गिर गया व्यस्तता के कारण वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पाए। इसी दौरान चोला चौकी इंचार्ज दरोगा आनंदवीर सिंह को बैग मिला। उन्होंने डोरीलाल को बैग सौंप दिया इसके बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई।

Ajay kumar