3-4 लाख जेब में हो तो थाने आना... विकलांग को थप्पड़ जड़ बोले इंस्पेक्टर साहब- ‘योगी सरकार में मुस्लिमों की नहीं होती सुनवाई’

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:12 PM (IST)

Moradabad News, (सागर रस्तोगी): भले ही सूबे के मुखिया प्रदेश को अपराध मुक्त करने का सपना देखते हो, मगर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद कोतवाली बिलारी के अपराध इंस्पेक्टर जयदेव यादव को मुख्यमंत्री के सपनो का कोई भय नहीं है। शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक विकलांग से इंस्पेक्टर ने कहा, योगी सरकार में कटुओं की सुनवाई नहीं होती, अगर 3-4 लाख रुपए हैं, तो थाने आना वरना नहीं। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने थाने में बीबी-बच्चों के सामने विकलांग शिकायतकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया।     

इंस्पेक्टर ने पीड़ित को जेल भेजने की दी धमकी
पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी का है। जहां विकलांग पीड़ित शाहबुल निवासी कुंदरकी ने भूकंन सिंह टीकाराम से एक जगह का सौदा डेढ़ करोड़ में किया था। पीड़ित ने टीकाराम को बयाने बतौर 34 लाख रुपए ऑनलाइन दे दिए थे।  मगर जब शर्त बयाने बतौर समय अनुसार पीड़ित शबाबुल ने जब टीकाराम से जगह की रजिस्ट्री कराने को कहा तब टीकाराम अपने पुत्र भूकंन और बदमाश नवाब ने पीड़ित को जमकर धमकाया व मारपीट की। शिकायतकर्ता जब अपनी शिकायत लेकर बिलारी थाने पहुंचा तो वहां मौजूद अपराध इंस्पेक्टर जयदेव यादव ने पीड़ित शबाबुल को उसके बीबी बच्चों के सामने मारा और कहा योगी सरकार में तुम मुसलमानों की सुनवाई नहीं होगी अगर जेब में 3 -4 लाख रुपए हो तो शिकायत लेकर थाने आना नहीं तो कोई मुकदमा लिखा जेल भेज दूंगा।

पीड़ित का कहना है की आरोपी टीकम और भूकन व बदमाश नवाब से इंस्पेक्टर जयदेव यादव हमसाज है। और लगातार इंस्पेक्टर जयदेव और तीनों आरोपी मुझे धमकी दे रहे है, जिससे पीड़ित भयभीत है और घर में कैद है। पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिले के कई अधिकारियों से शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static