इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित, थर्ड डिग्री यातना के बाद युवक ने की थी खुदकुशी

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2016 - 08:52 PM (IST)

अलीगढ़(यूपी): पुलिस की पूछताछ के बाद युवक के खुदकुशी करने के मामले में एक इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया।  अंशुल मिश्र (21) को पुलिस ने चेन स्नेचिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उसे कथित तौर पर तीन दिन तक पुलिस हिरासत में रखा गया और ‘थर्ड डिग्री’ यातना दी गई। 

 
अंशुल के परिवार वालों ने बताया कि थाने से लौटने के बाद से ही वह काफी परेशान दिख रहा था कल उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसकी मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घनश्यामपुरी स्थित उसके घर के सामने एकत्र हो गये और कल देर रात तक सड़क जाम कर दी। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक (नगर) अतुल श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई है।