केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री बोले- संत रविदास की प्रेरणा से पूरा होगा ‘आत्म निर्भर भारत'' का संकल्प

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 03:10 PM (IST)

वाराणसी: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास के विचारों को समाज में शांति, सौहार्द एवं प्रगति के लिए प्रासंगिक बताते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके विचारों पर चलकर ‘आत्म निर्भर भारत' बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

संत रविदास की 644वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धन गांव में रविदास मंदिर में प्रधान ने मत्था टेका तथा संत निरंजन दास से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,‘‘सदाचार, प्रेम, समरसता एवं शांति संत रविदास के विचारों के मूल में है। वह जीता-जागता एक विचार छोड़ गये हैं, जो आज भी प्रासंगिक है। समाज की मजबूती के लिए उनके विचारों को अमल करना समय की मांग है।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी संत रविदास के विचारों से प्रेरणा लेकर ही ‘आत्म निर्भर भारत' बनाने के संकल्प के साथ समाज के हर वर्ग भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि देश को मजबूत बनाने का उनका सपना गुरु रविदास की कृपा से जरूर साकार होगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static