विदेशी सांसदों की बजाय विपक्षी दलों को घाटी भेजने का फैसला उचित होता: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 02:18 PM (IST)

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद यूरोपियन संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को पर्वतीय राज्य के दौरे की इजाजत देने के केन्द्र सरकार के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुये बहुजन समसज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि विदेशी सांसदो के बजाय विपक्षी दलों के नेताओं को घाटी जाने की अनुमति बेहतर निर्णय साबित होता।

मायावती ने ट्वीट किया ‘‘ संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहाँ की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जेके भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पाटिर्यों के सांसदों को वहाँ जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता। '' 

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में शामिल हो जायेगा। यूरोपीय संघ के सांसदों के एक दल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से अलग-अलग मुलाकात की थी। श्री मोदी ने साफ किया था कि सीमा पार से संचालित आतंकवाद से निपटने के लिये अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला जरूरी हो गया था। सांसदों के दल में पोलैंड, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली,जर्मनी,चेकोस्लवाकिया, बेल्जियम, स्पेन और स्लोवाक के सांसद शामिल थे। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार भारत किसी विदेशी दल को कश्मीर जाने की इजाजत दे रहा है। 

Ajay kumar

Related News

''विस उपचुनाव में बसपा के लिए मौका...'' मायावती ने कहा- विपक्षी दलों के प्रति डगमगा रहा है जनता का विश्वास

'अब इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित व विश्वसनीय', अखिलेश की सफाई पर मायावती का जवाब

''एक देश, एक चुनाव'' पर बसपा का रुख सकारात्मक, केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर बोलीं मायावती

''भाजपा, ‘इंडिया'' के घटक दलों ने जनता का विश्वास खो दिया है'', मायावती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया

उपचुनाव की तैयारी में मायावती, 19 सितंबर को बुलाई पदाधिकारियों की बैठक

''मेरा फोन नहीं उठाते थे अखिलेश'', मायावती ने बताया सपा से 2019 में क्यों टूटा था गठबंधन

UP Politics News: राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान पर मायावती का पलटवार, कहा- जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो....

''कांग्रेस अर्से से आरक्षण खत्म करने की कर रही साजिश...'' मायावती ने कहा- राहुल गांधी का बयान इसका प्रमाण

कानपुर में रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर रखकर बड़ी घटना की साजिश विफल, मायावती बोलीं- दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो

''महापुरुषों के मामले में राजनीति ठीक नहीं...'' छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया