बेटे का नाम ‘मोदी’ रखकर सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला ने अब रखा ये नया नाम

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 01:19 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन मुस्लिम परिवार में जिस नवजात का नामकरण नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखने का दावा किया गया था, उस महिला ने अब बच्चे को मोहम्मद मोदी के नाम से पुकारने की बात कही है। वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में तैनात चिकित्सक डॉ. भावना ने मीडियाकर्मियों को बताया कि परसापुर महरौर की रहने वाली मेनाज बेगम ने 23 मई को नवजात को जन्म दिया था। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर नरेन्द्र दामोदर दास मोदी रखने का दावा किया था।

मेनाज बेगम का कहना है कि समाज के दबाब में अपने दावे को पलटते हुए बच्चे का नाम अल्ताफ अहमद रखा है। उसने कहा कि मोदी के नाम पर बच्चे का नाम रखने पर उसके समाज के लोग खासे नाराज होकर उसपर नाम बदलने के लिए दवाब डाल रहे थे । इसलिए अब उसने अल्ताफ़ को नरेन्द्र मोदी के बजाय मोहम्मद मोदी के नाम से पुकारने की बात कही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सरकारी तौर पर मेनाज द्वारा बच्चे के जन्म और नामकरण के सिलसिले में दिए गए नोटरी बयान हल्पी के फर्जी होने का मीडिया कर्मियों द्वारा किया गया खुलासा प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर अग्रिम कारर्वाई की जाएगी।

Anil Kapoor