CM योगी के निर्देश- अपना रोजगार प्लान तैयार करे हर विभाग

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 10:41 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हर विभाग को वित्तीय योजना की तरह ही अपना रोजगार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर सरकारी विभाग को अपना रोजगार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि वित्तीय योजना की ही तरह सभी विभाग रोजगार प्लान भी बनाए। उन्होंने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को रोजगार की व्यापक सम्भावनाओं की दृष्टि से साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को सर्दी से पहले स्वेटर का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वेटर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। योगी ने कहा कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रैन बसेरों के संचालन में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के सम्बन्ध में निरन्तर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये और कहा कि जनपद लखनऊ और मेरठ में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर बनाने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। 

Tamanna Bhardwaj