योगी ने पश्चिमी यूपी में आये आंधी-तूफान प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के दिये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 09:27 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार योगी ने कहा कि प्रभावित जिलो के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें। 

उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से फसलों, विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रभावित जिलों की मॉनीटरिंग कर दैनिक रिपोटर् प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।        

गौरतलब है पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा बरेली और उसके आसपास आंधी-तूफान और ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की सूचना है।   

Ajay kumar