अमेठी DM का निर्देश- अग्निकांड से प्रभावित किसानों को तत्काल प्रदान की जाए सहायता

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 03:04 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के जिलाधिकारी डॉ. राम मनोहर मिश्र ने कहा कि अग्निकाड से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए तथा लापरवाही करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि तहसील गौरीगंज में बीमा कंपनी द्वारा 35 दावे, तहसील तिलोई में 25 दावे, तहसील अमेठी में 29 दावे तथा तहसील मुसाफि रखाना में 41 दावे में निरस्त किए गए हैं।

डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निरस्त दावों की जाच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट भेजें, ताकि बीमा कंपनी को पुन: दावे प्रेषित किए जा सके। बैठक में उन्होंने गो-शालाओं का भी निरीक्षण कर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Tamanna Bhardwaj