CM योगी के निर्देश पर दशहरा,मुहर्रम में डीजे-लाउडस्पीकर पर लगा बैन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब दशहरा और मुहर्रम में डीजे और लाउडस्पीकर का शोर नहीं सुनाई देगा। हाल ही में सीएम योगी ने डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया। सीएम ने यह आदेश पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है।

बता दें कि कुछ शर्तों का पालन करने पर थोड़ी अवधि के लिए डीजे या लाउडस्पीकर बजाने की छूट होगी। सीएम ने इस मीटिंग में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्हें दशहरा और मुहर्रम के दौरान जुलूस के लिए अगल-अलग रास्ते बनाने के भी निर्देश जारी किए।

इसके साथ ही सीएम ने बैठक में दुर्गा प्रतिमा और तजिया की ऊंचाई के संबंध में भी निर्देश जारी किए। अक्सर ये देखने को मिलता है कि मूर्ति या तजिया की ऊंचाई की वजह से कई इलाकों में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में सरकार इस बार पूरी तरीके से सावधानी बरत रही है।

दरअसल इस महीने के अंत में 30 सितंबर को दशहरे का पर्व है जबकि इसके ठीक अगले दिन 1 सितंबर को मुहर्रम है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि किसी अप्रिय घटना से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे।