7 दिनों तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे सभी DM और SP, छुट्टियां भी निरस्तः यूपी मुख्य सचिव

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 06:49 PM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधित कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया है। अलग-अलग जगहों पर इसका विरोध हो रहा है। यूपी में विरोध ने तेजी से हिंसक रूप लिया। जिसके चलते यूपी मुख्य सचिव ने अगले 7 दिन तक सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर रहकर जिलों पर नजर रखेंगे।

जिसके चलते सभी जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों की अगले 7 दिन तक छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं। इससे पहले ही यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है।

उधर, अलीगढ़ में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं। परिसर में तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं एएमयू और जमिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में डीआईजी, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाब में आरएएफ ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए कैम्पस के अंदर खदेड़ दिया।

 

Tamanna Bhardwaj