चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की चुनाव के दौरान नहीं लगेगी ड्यूटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 12:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार आयोग ने चुनाव के दौरान,शिक्षामित्र और अनुदेशक, आंगनबाड़ी वर्कर्स की भी ड्यूटी नहीं लगाएगा। आयोग के मुताबिक इस बार इन्हें मतदान केंद्रों पर प्रभारी भी नहीं बनाया जाएगा।  उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 



इस मामले में निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर कार्यवाही के आदेश दिए है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि  विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत शिक्षामित्रों  महिला शिक्षामित्रों  रोजगार सहायकों अनुदेशकों आंगनबाड़ी कर्मियों व अन्य समकक्ष को मतदान  के रुप में तैनात किए जाने के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का पालन किया जाय।  

Content Writer

Ramkesh