HC का बड़ा फैसला, न्यायालयों से जारी अंतरिम जमानत-स्थगन आदेश 31 मई तक होंगे प्रभावी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:01 PM (IST)

सहारनपुर: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिले में कार्यरत विभिन्न न्यायालयों से जारी जमानत और स्थगन आदेश 31 मई तक प्रभावी होगें। जिला न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 कारण उच्च न्यायालय से जारी अंतरिम आदेश 15 मार्च के स्थान पर 31 मई तक स्वत: बढ जायेगा और उक्त आदेश को बढ़ाने के लिए किसी प्रार्थना पत्र की जरूरत नही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हृषिकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिविल को कोर्ट से जारी अंतरिम आदेश, दाण्डिक न्यायालय से अग्रिम जमानत बीच की तिथियों में समाप्त होने की दशा में 31 मई तक बढेगी। इसी तरह अगर उच्च न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय, सिविल न्यायालय से निष्कासन, बेदखली, ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ है तो इसे क्रियान्वित न करने का आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगा।
 

Content Writer

Ramkesh