ग्रीनपार्क स्टेडियम में फिर से होंगे इंटरनेशनल मैच: उपेंद्र तिवारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:34 PM (IST)

लखनऊः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय ग्रीनपार्क स्टेडियम में भले ही मैच होने बंद हो गए हो लेकिन स्पोर्ट्स मिनिस्टर उपेंद्र तिवारी को इस बात का भरोसा है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

बता दें कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में नया बनाया गया पवेलियम का उद्घाटन करने पहुंचे स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।  उद्घाटन के बाद मंत्री जी ने ग्रीनपार्क की पिच पर अपनी यादों को भी ताजा किया, मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि भारत के खिलाड़ियों के लिए 36 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पवेलियन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क में 60 लाख की लागत से जिम भी बनाया गया है,,,पूरे प्रदेश में इस तरह के 36 जिमो को बनाकर उनका लोकार्पण किया जा चुका है,,,आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सभी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक चीजों के लिए खेल विभाग काम करेगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मैचों के बंद होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते पूरे देश में खेल की गतिविधियों पर रोक है लेकिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच जरूर होंगे।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi