गाय का दूध पीकर ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बना पहलवानः सुशील कुमार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 03:32 PM (IST)

बुलंदशहरः बुलंदशहर की गौशाला के बारे में सुनकर और इससे प्रभावित होकर ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार वीरवार काे इसे देखने पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनसे अपने अनुभव शेयर किए।

गौशाला देखने के बाद भारतीय पहलवान सुशील कुमार का मानना है कि यूपी की गौशालाओं का ब्रांड अंबेसडर बब्बन मियां को बनाना चाहिए। सुशील कुमार ने बताया कि वह गाय का दूध पीकर ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान बने हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने बहुत गौशालाएं देखी हैं लेकिन ऐसी गौशाला नहीं देखी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दुआएं दें जिससे मैं देश के लिए अच्छा खेल सकूं।

वहीं खिलाड़ियाें को टिप्स देते हुए कहा कि हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए। कभी भी हारने के बाद मायूसी की बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हार के बाद ही जीत है।