CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कहा- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:46 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बाघंबरी मठ पहुंचे।  उन्होंने कहा कि धार्मिक संत समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। अनावश्यक बयानबाजी से लोग बचे। दोषी को कानून के दायरे ले लाक उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है  महंत नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज को अलग पहचान दिलाई है।
PunjabKesari
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि सोमवार शाम अपने मठ बाघंबरी गद्दी में फंदे से लटके पाए गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि को उनके अनुयायियों ने दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा। मौके पर एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महंत के अपने शिष्य आनंद गिरि की प्रताड़ना से परेशान होने की बात कही गई है।  फिलहाल इस मामले जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static