छात्रों के विरोध के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला: NTPC रिजल्‍ट के लिए बनाई जांच कमेटी, CBT 2 परीक्षाएं स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 11:47 AM (IST)

प्रयागराज/ नई दिल्ली: एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों के विरोध और बढ़ते बवाल के देखते हुए  रेलवे विभाग ने छात्रों की मांग को मान ली है।  रेल मंत्रालय ने छात्रों की मांग पर जांच समिति का गठन कर दिया है। समिति जांच के बाद अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप देगा। दरअसल, RRB NTPC Group D Exam का रिजल्ट आने के बाद रेलवे ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव करते हुए सीबीटी-2 परीक्षा करने का फैसला किया था जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि जब रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया था तो एक ही परीक्षा सीबीटी-1 करोने का फैसला किया था। इसके बावजूद भी अब नोटिफिकेशन में बदलाव करते हुए सीबीटी-2 परीक्षा कराने का फैसला लिया यह पूर्णता गलत है जिसका छात्र दो तीन दिनों से देश के विभिन्न शहरों में  रेल रोक कर विरोध कर रहे हैं। 



बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ रेलवे ने एक नोटिस जारी कर चेतावनी दिया था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। वहीं चेतावनी के बाद अभ्यर्थियों में रोष भड़क गया। बाद में छात्रों ने देश के प्रमुख शहरों में रेल रोको अभियान चला दिया। रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठ गए। वहीं बिहार में परीक्षार्थियों ने रेल गाड़ियों में आग लगा दी।  बाद में प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल  रेलवे विभाग बवाल के बाद शिकायतों के लिए जांच समिति बना दी है। 

Content Writer

Ramkesh