शाहजहांपुर:  मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज का सड़क किनारे शव मिलने के मामले में जांच शुरू, डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम गठित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 02:28 PM (IST)

शाहजहांपुर: जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक मरीज का शव परिसर से दूर कुछ चिकित्सीय उपकरणों के साथ मिलने के मामले में जांच के लिए कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है। इस मामले में सुरक्षा कर्मियों के सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यू पी सिन्हा ने बुधवार को ‘बताया कि 13 जुलाई को एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति भर्ती हुआ था। उन्होंने कहा कि उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन वह सोमवार रात 10 बजे से गायब हो गया और उसका शव मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज से काफी दूर एक निजी नर्सिंग होम के पास पड़ा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के लिए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम बना दी गई है जो पूरे मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सौंपेगी। सिन्हा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अजीजगंज के पास शिवराम (40 वर्ष) नामक व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static