हवाई सेवा विस्तार पर होगा 10 लाख करोड़ का निवेश: सुरेश प्रभु

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:45 AM (IST)

कानपुर: उड्डयन उद्योग को अपार संभावनाओं का क्षेत्र करार देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश में हवाई सेवा क्षेत्र के विस्तार के लिए 10 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा।

औद्योगिक नगरी कानपुर में हवाई सेवा की शुरूआत करते हुए प्रभु ने कहा कि उड्डयन उद्योग ने पिछले एक साल में 20 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है जो निसंदेह बेहतरीन शुरूआत है। सरकार जल्द ही देश भर में एयर कार्गो हब बनाने की पहल करेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा।

उन्होने कहा कि फल, दूध और सब्जियाें को एक शहर से दूसरे शहर में ले जाने के लिए रेल अथवा सडक परिवहन का इस्तेमाल होता है, जिससे कई बार बड़ी तादाद में किसानों के उत्पाद सड़कर नष्ट हो जाते है। एयर कार्गो हब का लाभ यह होगा कि किसान अपनी उपज जल्द से जल्द एक से दूसरी जगह ले जा सकेगा।

Deepika Rajput