तीन दिन तक कीचड़ में दबा रहा iPhone 17 Pro, बाढ़ और तूफान के बाद तुरंत हुआ ऑन; इंटरनेट पर वीडियो वायरल!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:31 AM (IST)
UP Desk: एप्पल का iPhone 17 Pro फिर एक बार अपनी ड्यूरेबिलिटी और मजबूती साबित करने में सफल रहा है। एक पूर्वी एशियाई यूजर का iPhone 17 Pro तीन दिन तक कीचड़ में दबा रहा, जबकि उस दौरान शहर में बाढ़ और तूफान जैसी मुश्किल परिस्थितियां बनी रही। तीन दिन बाद फोन को खोजकर साफ किया गया और चार्जिंग पर लगाने के बाद यह बिना किसी खरोंच या सिस्टम की परेशानी के चालू हो गया। यह स्टोरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है।
तूफान ने मचाई तबाही
यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके शहर में Kalmegi नाम का तूफान आया, जिसने भारी तबाही मचाई। तूफान के दौरान लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए, लेकिन इसी बीच उनका iPhone पानी और कीचड़ में गिर गया।
तीन दिन बाद कीचड़ में मिला iPhone
तूफान के शांत होने और पानी उतरने के बाद जब यूजर ने अपने सामान की खोज शुरू की, तो उन्हें कीचड़ में दबा हुआ iPhone 17 Pro मिला। फोन पूरी तरह मिट्टी और पानी में डूबा हुआ था।
iPhone को क्लीन कर किया चालू
यूजर ने फोन को अच्छी तरह साफ किया और चार्जिंग पर लगाया। जैसे ही फोन की बैटरी चार्ज हुई, वह चालू हो गया। फोन पर न तो कोई खरोंच थी और न ही किसी तरह की सिस्टम या हार्डवेयर समस्या दिखाई दी।
iPhone की मजबूती कोई नई बात नहीं
iPhone की ड्यूरेबिलिटी को लेकर यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार खबरें आई हैं कि iPhone वॉशिंग मशीन, समंदर या बाढ़ जैसे मुश्किल हालात में भी काम करता रहा।
iPhone 17 Pro की IP68 रेटिंग
iPhone 17 Pro में IP68 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। हालांकि Apple यह भी मानता है कि ड्यूरेबिलिटी हमेशा परमानेंट नहीं रहती और समय के साथ कमजोर हो सकती है।

