''वीडियो वायरल कर दूंगी'' की धमकी! IPL स्टार विपराज निगम को महिला ने किया ब्लैकमेल, बाराबंकी में FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:48 PM (IST)

Barabanki News: आईपीएल क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स टीम के ऑलराउंडर विपराज निगम ने बाराबंकी के कोतवाली नगर में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही हैं और ब्लैकमेल किया जा रहा है।

फोन पर धमकियों का आरोप
विपराज निगम का कहना है कि एक महिला उनसे अनुचित मांगें कर रही थी। जब उन्होंने यह मांग पूरी नहीं की, तो महिला ने उनका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बाद भी कई अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आते रहे, जिनमें उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई।

करियर और मानसिक स्थिति पर असर
खिलाड़ी ने बताया कि यह सब उनके करियर और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल रहा है। इसलिए उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाराबंकी नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में एक महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर विपराज निगम पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्रकार ने दावा किया था कि पीड़िता ने नोएडा पुलिस के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है।

कौन हैं विपराज निगम
विपराज निगम को आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 21 वर्षीय इस युवा ऑलराउंडर ने अपने डेब्यू सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। 14 मैचों में उन्होंने 142 रन बनाए और 11 विकेट लिए। विपराज आज (13 नवंबर) से शुरू हो रही भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे। वह घरेलू क्रिकेट में यूपी की टीम से खेलते हैं, जहां उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 19 विकेट और 116 रन बनाए हैं। 6 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 4 विकेट और 35 रन हैं। ओवरऑल 21 टी20 मैचों में उन्होंने 19 विकेट और 206 रन हासिल किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static