IPS अमिताभ ठाकुर ने की विवेचकों पर कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 10:16 AM (IST)

लखनऊः आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 2015 में समाजवादी पार्टी (सपा) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा दी गई धमकी के संबंध में दर्ज मामले में फर्जी विवेचना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को लिखे पत्र में अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि इस मामले में पहले विवेचक तत्कालीन उपनिरीक्षक, हजरतगंज कृष्ण नंदन तिवारी तथा दूसरे विवेचक सीओ बाजारखाला अनिल कुमार यादव ने जानबूझ कर त्रुटिपूर्ण विवेचना की। उन्होंने मुलायम सिंह द्वारा अपनी आवाज स्वीकार करने के बाद भी न सिर्फ मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की बल्कि अमिताभ को फर्जी मुकदमा लिखवाने का दोषी बताया।

अमिताभ ने कहा है कि सीजेएम लखनऊ आनंद प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस की अंतिम रिपोर्ट खारिज करने से यह साबित हो गया है कि यह मुकदमा झूठा नहीं था। इसके बाद भी विवेचकों ने इसे फर्जी मुकदमा बताया था एवं विवेचना में उनके तथा उनके परिवारवालों पर तमाम अनुचित टिप्पणी की थी। अमिताभ ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोनों विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Deepika Rajput