69 हजार शिक्षक भर्ती स्टे का IPS अमिताभ ठाकुर ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 05:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 69 हजार शिक्षक भर्ती परिणाम पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के इस निर्णय का आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने स्वागत करते हुए एफआईआर की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में जितनी शिकायतें एवं साक्ष्य सामने आये हैं, उनके संबंध में निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच अत्यंत आवश्यक है। साथ ही अमिताभ ने इस संबंध में उनके द्वारा थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में भेजी गई शिकायत पर भी शीघ्र एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की ताकि इस भर्ती में हुई बेईमानियों से संबंधित समस्त आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।

बता दें कि शिक्षकों की काउंसलिंग आज यानि 3 जून से शुरू होकर 6 जून तक होनी थी। लेकिन इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static