फेलो की उपाधि से नवाजे जाएंगे IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 05:56 PM (IST)

मेरठः लीडरशिप तथा विभागीय तनाव का पुलिस कार्यों पर प्रभाव के समबन्ध में किए गए शोधकार्य के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फेलो की उपाधि प्रदान करेगा। संस्थान में शनिवार आयोजित दीक्षांत समारोह में पुलिस अधिकारी को फेलो की उपाधि से नवाजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश के 933 पुलिसकर्मियों का सर्वेक्षण कर अमिताभ ने वैज्ञानिक ढंग से यह निष्कर्ष निकाला था कि मानव प्रबंधन नीतियों में सुधार से पुलिस के प्रदर्शन में 60 फीसदी तक सुधार आ सकता है जबकि इससे पुलिसवालों की कार्य के प्रति संतुष्टि में 70 फीसदी तक इजाफा होगा।

शोध के अनुसार उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों पर काम का भारी तनाव है जिसके कारण उनका प्रदर्शन लगभग एक-तिहाई कम हो रहा है जबकि पुलिसवालों की अपने कार्य में संतुष्टि घट कर आधी रह गई है। अच्छे पुलिस नेतृत्व से पुलिस के प्रदर्शन में 45 फीसदी तक बढ़ोत्तरी होती है जबकि यह कार्य में संतुष्टि को 55 फीसदी बढ़ाता है।  अमिताभ को 4 साल का फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने पर यह उपाधि मिल रही है।
 

Punjab Kesari