इकबाल अंसारी बोले- जल्द से जल्द शुरू हो राम मंदिर निर्माण

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 12:23 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला कर दिया है, इसलिए अब राम मंदिर का काम जल्द शुरू होना चाहिए। इकबाल अंसारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए हाथ बटाएं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से दक्षिण की तरफ सरयू नदी है, जिसकी दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है। मंदिर के गेट के सामने से रेलवे स्टेशन की दूरी कम से कम 200 मीटर की है। उन्होंने कहा, वे चाहते हैं कि अयोध्या में अगर लोग आएं और अयोध्या स्टेशन पर उतरें तो उनको राम मंदिर दिखाई दे। राम मंदिर पर पहुंचें तो उन्हें सरयू नदी दिखाई दे।

इकबाल अंसारी ने कहा, इस तरह राम मंदिर बनने से लोगों की चाहत भी पूरी होगी और अयोध्या का विकास भी होगा। इसलिए जल्दी से जल्दी राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static