कानून बनाकर राम मंदिर का हल निकाले सरकार, हमें कोई एतराज नहीं: अंसारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 05:23 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला भारतीय राजनीति का केंद्र बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद से मामले ने तूल पकड़ ली है। हर कोई इसे लेकर बयानबाजी कर रहा है। वहीं अब बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस मामले को लेकर बयान दिया है। 

संसद में कानून बनाकर निकाले मामले का हल
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या विवाद को खत्म करने के लिए अगर कोर्ट से फैसला नहीं आता तो सरकार संसद में कानून बनाकर हल निकाले। राम मंदिर पर निर्णय जल्द ही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे वालिद मोहम्मद हाशिम अंसारी भी सारी जिंदगी यही मांग करते रहे हैं। 

मंदिर-मस्जिद पर बंद हो राजनीति 
उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाकर इस समस्या का हल निकलता है तो हमें कोई एतराज नहीं है। जब भी चुनाव नजदीक आता है तो मंदिर निर्माण का मामला चुनावी मुद्दा बन जाता है, लेकिन अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीति बंद होनी चाहिए। 

Deepika Rajput