राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भड़के अंसारी, कहा- हिम्‍मत है तो PoK में करो राजनीति

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 10:35 AM (IST)

लखनऊः राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पाक अधिकृत कश्मीर जो भारत का अंग है, वहां जाकर राजनीति क्यों नहीं करते हैं? वह कश्मीर जाकर राजनीति क्यों कर रहे हैं?

अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लागू की थी। कांग्रेस के नेता 70 साल तक कश्मीर के नाम पर राजनीति कर अपना लाभ लेते रहे हैं। कश्मीर में जनता का बुरा हाल रहा। मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर देश में एक कानून का राज स्थापित किया है। अनुच्छेद 370 के खत्म होने से कश्मीर के लोगों का भला हुआ है।

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेता जम्मू कश्मीर का दौरा करने पहुंचे, लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया गया। सभी नेता अनुच्छेद 370 के प्रमुख प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने गए थे।

Deepika Rajput